
धनबाद:- चंद महीनों बाद झारखंड में नगर निकाय का चुनाव होना है। इससे ठीक पहले राजनीतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
कोयलांचल में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले कोयलांचल के झरिया में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व नगर अध्यक्ष समेत 15 सक्रिय नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ जनता मजदूर संघ का दामन थाम लिया है।
पार्टी में कई दशकों से पूर्ण रूप से समर्पित नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी इस तरह से पार्टी नेताओं की उपेक्षाओं के कारण ही कई सीटें बीजेपी को गंवानी पड़ी थी।
फिलहाल अब देखना है कि इस नाराजगी को बीजेपी के नेता कैसे संभालते हैं। आने वाले निकाय चुनाव में क्या परिणाम होते हैं? अप्रैल महीने के अंत तक झारखंड में निकाय चुनाव होने की संभावना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं।
More Stories
अपराधियों ने हमला किया, बाल-बाल बचे ग्रामीण
एक सदी से लगी भूमिगत आग और माइनिंग के कारण धनबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल
पांचवीं बार मदरसों की जांच का विरोध करेंगें शिक्षक मदरसा शिक्षक सीएम से मिले, न्याय की मांग