नौगछिया :- शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दिनांक 26 मई 2019 को नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आशीर्वाद हॉस्पिटल भागलपुर के एम डी डॉक्टर आलोक कुमार सिंह डॉक्टर माधवी सिंह एवं उनकी टीमों के द्वारा हृदय रोग सांस रोग डायबिटीज एवं महिला से संबंधित बीमारियों के तकरीबन ढाई सौ मरीजों को निशुल्क परामर्श-इलाइज,ब्लडप्रेशर, ब्लडसुगर,पी एफ टी जाँच,एवं मुफ्त दवाई का वितरण किया गया। इस आयोजन में डायबिटीज से ग्रसित मरीजों की संख्या करीब 150 के लगभग था। इस आयोजन को सफल बनाने में भागलपुर के राम नारायण शर्मा, राजू जी, नवगछिया के बालकृष्ण यादव, रजनीकांत सिंह, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, राजन कुमार, प्रभात कुमार, अजय कुमार, जामुन जी,अनीता जी, बनिया से सुरेंद्र जी एवं मुरली से उदय जी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।