
भोपाल:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज राज्य में हवाई सेवा से जुड़ी सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई।
श्री सिंधिया ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पर श्री चौहान से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में हवाई सुविधाओं के विस्तारीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
दोनों नेताओं ने इसके बाद नारियल का पौधा लगाया।
पौधारोपण के बाद श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि नारियल सनातन संस्कृति में अत्यंत शुभ एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम है। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया ने उनके प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प में आज सहभागिता की। उन्होंनेे इसके लिए श्री सिंधिया का आभार भी प्रकट किया।