भोपाल:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ स्मार्ट सिटी उद्यान में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा ब्लाइंड वर्ल्ड कप के 29 खिलाड़ियों के साथ पौधारोपण किया। श्री चौहान ने कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे लगाया। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। बादाम एक मेवा है। इसके पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं। मौलश्री औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इसके लिए सिलेक्शन ट्रायल चल रहा है। टीम चयन के लिए 15 राज्यों से 29 खिलाड़ी भोपाल आए हैं। इंदौर में 7 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लाइंड वर्ल्ड कप का मैच होगा। श्री चौहान को एसोसिएशन द्वारा मैच के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनको खिलाड़ियों ने ब्लाइंड क्रिकेट की विशेष गेंद भेंट की।