
भोपाल:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ब्लास्ट में शहीद हुए रीवा के जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी है।आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश शासन स्वर्गीय लक्ष्मीकांत द्विवेदी के परिवार के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के इस नौजवान के परिवार को निर्धारित नियमों के मुताबिक आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शहीद स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त द्विवेदी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और एक मकान दिया जायेगा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि शहीद लक्ष्मीकान्त द्विवेदी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
More Stories
रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट तीन दिन में समाप्त हो जायेगा-शिवराज
तालाब में डूबने से मामा-भांजे की मृत्यु
जमुई में 245 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार