भोपाल:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास परिसर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पौधारोपण किया।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल के समीप रातापानी वन्यजीव अभयारण्य परिसर में होने वाली बैठक में शामिल होने के पूर्व श्री चौहान ने यहां अपने निवास परिसर में श्री सिंधिया के साथ पौधारोपण किया। श्री सिंधिया सुबह ही बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे।
श्री चौहान ने पौधारोपण के बाद ट्वीट के जरिए इसके फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि अपने प्रतिदिन के पौधारोपण के संकल्प के तहत आज नारियल का पौधा रोपा। उन्होंने पौधाराेपण में शामिल होने के लिए श्री सिंधिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।