
आज नौगछिया के कदवा ( प्रतापनगर ) के शिव शिष्यों एवम शिष्याओं ने बैठक की ।जिसमें गुरूकार्य को तीब्र गति देने और साहब के दिशा निर्देश पर चलने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।तथा यहाँ एक सप्ताहिक चर्चाकेन्द्र भी खोल गया।जो प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ।दैनिक शिवगुरु कार्य हेतु भी लोगों ने आपस मे विचार विमर्श किया ।चूंकि अभी चुनावी माहौल है अचार संहिता के दायरे में रह कर गुरूकार्य करने एवम साहब के दिशा निर्देश पर चलने की सहमति के साथ आज की बैठक समाप्त हुई ।