आज नौगछिया में अंगद जी के आवास पर शिव शिष्य एवम शिष्याओं की एक बैठक रखी गई ।इस बैठक में शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष प्रोफेसर रामेश्वर मण्डल भी उपस्थित थे ।उन्होंने उपस्थित शिवशिष्य /शिष्याओं से वरेण्य गुरुभ्रता साहब श्री हरिन्द्रानंद जी के दिशानिर्देश पर चलने का अनुरोध किया ।उन्होंने आगे कहा वर्तमान चुनाव का माहौल है अचार संहिता लगी हुई है ।अतः हमें अचार संहिता के दायरे में रहकर गुरु कार्य करना है ।बिना प्रसशनके अनुमति के बड़े आयोजन और ध्वनिविस्तारक यंत्र लगाने से लोगों को मना किया साथ साथ नए सप्ताहिक चर्चा केंद्र खोलने और जहॉ सप्ताहिक चर्चा बन्द हो गई है उसे दुबारा चालू करने का अनुरोध किया । 27 जुलाई 19 को दीदी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण का अनुरोध किया।
इसस बैठक में रामनारायण शर्मा,अंगद शर्मा,प्रभात जी,प्रशान्त जी, नीरज जी,अजय जी,उदय जी,रजनीकांत जी,सुरेन्द्र जी,दीपनारायण जी,सुमन जी,जामुन जी,विक्की गुरुबहन कृष्णा,अनिता,पार्वतीजी के अलावा नौगछिया के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 200 लोग उपस्थित थे ।
धन्यवाद इसी तरह अनावरण न्यूज़ पढ़ते रहे ।आपके मार्गदर्शन का हमे सदा इंतजार रहेगा