
मधुबनी बाबूबरही प्रखंड के खोजपुर गांव में एक आध्यात्मिक शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिव जन जन के गुरु हो जाए इस संकल्प के साथ सैकड़ो भाई बहनों ने शिव को अपना गुरु बनाया। उपस्थित गुरु भाइयों में रामजीवन गिरी ने शिव को गुरु बनाने पर जोर दिया एवं उन्होंने कहा कि साहब श्री के बातों को मानते हुए शिव को गुरु बनाइये क्योंकि हमारे गुरु शिव हमारी सारी मनोकामना को पूरा करते हैं बशर्ते कि हम सभी शिव गुरु कार्य करते रहे हमारे गुरु शिव भोग और मोक्ष के अभिन्न दाता है।

उपस्थित भाई बहन में रामजीवन गिरी, श्याम कुमार, शीतल कुमार, विनोद कुमार, सरस्वती बहन, गीता बहन, मोर्नी बहन इत्यादि उपस्थित रहे।