
मुम्बई:- कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई है। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 553 अंकों की उछाल रही। वहीं, निफ्टी भी 12250 के पार बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 552.90 अंक या 1.34 फीसदी की बढ़तोरी के साथ 41,893.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 143.25 अंक या 1.18 फीसदी चढ़कर 12,264 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 486 प्वाइंट चढ़कर 26,799 पर बंद हुआ, जबकि मिडकैप 126 प्वाइंट चढ़कर 17,803 पर बंद हुआ है। इस हफ्ते निफ्टी में 31 मई के बाद सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, तो वहीं निफ्टी बैंक में 12 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। आरआईएल, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की ओर से सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। हालांकि फार्मा शेयरों में आज दबाव दिखा।
More Stories
उपायुक्त ने रात्रि भ्रमण कर झुक्की झोपड़ी बस्तियों में असहाय व गरीबों के बीच कंबल, जैकेट व गर्म कपड़े का किया वितरण
उपायुक्त ने किया गरगा डैम का औचक निरीक्षण,बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
पोड़ाहाट के जंगल में पुलिस ने नष्ट किया 2 एकड़ अवैध अफीम की खेती