
मुंबई:- मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण की (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) सीबीआई जांच का स्वागत किया है। शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई जांच को पूरा सहयोग देगी। शरद पवार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सुशांत सिंह मौत प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है। इसका स्वागत है और राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी। शरद पवार ने कहा कि इस मामले की जांच डॉ. नरेंद्र दाभोलकर मामले की जांच के जैसे नहीं होनी चाहिए। डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की सीबीआई जांच सीबीआई को 2014 में सौपी गई है और अभी तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले की तत्काल गहन जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी, इस तरह की उनकी अपेक्षा है।
More Stories
विदेशी मुद्रा भंडार 586 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
महाभारत के कर्ण का किरदार निभायेंगे शाहिद कपूर!
‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ काम करेंगी उर्वशी रौतेला