
नयी दिल्ली:- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125 वीं जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शाह ने शनिवार को अपने टि्वट संदेश में कहा , “ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया। स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।” एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा , “ सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ।”उल्लेखनीय है कि सरकार ने नेताजी की जयंती को हर वर्ष देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
More Stories
मोदी कल करेंगे जन औषधि संचालकों और लाभार्थियों से चर्चा
पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले शुल्क को केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर करें कम : निर्मला सीतारमण
उभरते सैन्य खतरों से निपटने में सशस्त्र बलों की भूमिका अहम: राजनाथ