
कासरगोड:- केरल के कान्हांगड के पास पनाथुर-सुलिया मार्ग पर रविवार को शादी समारोह में जा रही बस पलट कर घाट खंड के एक घर के ऊपर गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
हादसे के समय बस में करीब 70 लोग सवार थे। दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। वे सभी कर्नाटक के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान श्रेयस (13), रविचंद्र (40), उनकी पत्नी जयलक्ष्मी (39), राजेश (45), सुमथ (40), आदर्श और पूजा के रूप में की गयी है।
More Stories
विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना को केरल हाईकोर्ट का नोटिस
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल