
लातेहार:- कोल परियोजना में काम कर रही एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मैनेजर की हत्या की योजना बना रहे 7 अपराधियों को पकड़ा गया है। लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि कुछ हथियारबंद अपराधियों के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पैसा नहीं देने पर व्यवसायी या ठेकेदार की हत्या करने और कोयला खदानों पर आगजनी करने की योजना के बारे में सूचना मिली थी। टीम बनाकर धुनेश्वर गंझू, आशीष राम, गणपत गंझू, अनिल राम, रौशन कुमार, जयराम गंझू और परमेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनके पास से हथियार, गोली, प्रदीप गंझू के नाम से धमकी भरे पोस्टर और बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कोयला लोडिंग के काम में लगे थे परन्तु मां अंबे कंपनी के आ जाने के बाद से इन्हें काम नहीं मिल पा रहा था। इसलिए इन्होने कंपनी के मैनेजर सौरभ झा की हत्या करने, मगघ प्रोजेक्ट में आगजनी करने, दहशत फ़ैलाने और प्रदीप गंझू के नाम से पोस्टर लगाने की योजना बनाई थी। एसपी ने कहा पुलिस प्रदीप गंझू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने मे पुलिस में कामयाब होगी।
More Stories
द्रौपदी मुर्मू से एल.आई.सी के आंचलिक प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने मुलाकात की
हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल : बाबूलाल मरांडी
चतरा से चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार