
नयी दिल्ली:- विनिर्माण और आर्थिक गतिविधियों के सुधार की ओर बढ़ने से अक्टूबर में सेवा पीएमआई में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी और इस दौरान यह बढ़कर 50 के पार 54.1 पर पहुंच गया जबकि सितंबर 2020 में यह 49.8 पर रह था। लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने से सेवा क्षेत्र में भी सुधार हो रहा है। इसी के बल पर अक्टूबर में सेवा पीएमआई इस वर्ष फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई के बीच अंतर में भी कम कमी आने लगी है, इससे प्रतीत होता है कि अब धीरे धीरे सेवा क्षेत्र को भी खोला जा रहा है।
More Stories
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका