कुल 590 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा


रांची:- 23वी सीनियर झारखण्ड पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2022 का आयोजन गोड्डा जिला कुश्ती संघ के द्वारा जिला प्रशासन, गोड्डा के सहयोग से तथा झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ के तत्वधान मे दिनाक 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक गाँधी मैदान गोड्डा मे आयोजित होना सुनिशित है द्यइस सीनियर राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों/इकाई से लगभग 150 महिला, 400 पुरुष पहलवानों सहित 40 तकनीकी पदाधिकारी कुल 590 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित झारखंड के खिलाड़ी, विशखापटनम , आंध्रा प्रदेश में आयोजित सीनियर महिला/ पुरूष राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे सभी जिला कुश्ती संघ को निर्देशित किया गया है की इस प्रतियोगिता मे सभी जिला कुश्ती संघ के महिला / पुरुष टीम को भाग लेना अनिवार्य है द्य प्रतियोगिता मे भाग लेने से पूर्व सभी जिला कुश्ती संघ को अपने जिला मे जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करना है एवं उसका जिला मे एवं न्यूज़ पेपर मे प्रचार के साथ सभी पेपर कटिंग, फोटो का रिकॉर्ड झारखण्ड कुश्ती के ग्रुप मे भेजना है द्य प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले कुश्ती खिलाड़ियो की एन्ट्री दिनाक 10 अक्टूबर तक झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ के मेल रींताींदकूतमेजसपदहंेेवबपंजपवद/हउंपस.बवउ तथा झारखण्ड सीनियर स्टेट के व्हाट्सएप ग्रुप मे भेजना अनिवार्य होगा द्य10 अक्टूबर के बाद एंट्री स्वीकार नही कि जाएगी, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है की प्रतियोगिता मे जिला कुश्ती संघ को एक वजन भार वर्ग मे सिर्फ एक खिलाड़ी कि एन्ट्री भेजना है, जितना वजन है लिस्ट मे दिये गए है उसी भार वर्ग के हिसाब से एंट्री भेजनी है द्य इस प्रतियोगिता मे सीनियर के 10 वजन के अलावा सब जूनियर पहलवानो के ग्रुप का दो वजन सभी 03 स्टाइल मे शामिल किया गया है जिसका सीनियर से कोई मतलब नही होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *