नयी दिल्ली:- महिलाओं के लिए उपयोग उत्पाद बनाने वाला स्टार्टअप सेनफे ने स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी प्रिवी मैटर्स लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह देश के पहले ऐसे उत्पाद हैं जो शुरू से अंत तक माताओं और डॉक्टरों की मदद एवं सहयोग से बने हैं। इस नयी और पूर्ण-प्राकृतिक रेंज में इंटिमेट स्प्रे, इंटिमेट लाइटनिंग सीरम, इंटिमेट रेजुवेनाटिंग जेल, एंटी-शेफिंग और रैश क्रीम, रियूज़ेबल सैनिटेरी पैड इत्यादि शामिल हैं। हाल ही में 60 लाख डॉलर की पूंजी जुटाने वाली इस कंपनी में निवेश के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां निवेश करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान