चिसीनाउ:- मोल्दोवा के सर्वोच्च सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए सरकार से दो सप्ताह के लिए आपातकाल लागू करने की अनुशंसा की है। मोल्दोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुश्री सैंडू ने देश में महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए सर्वोच्च सुरक्षा परिषद की एक दी पहले बैठक बुलायी थी। उन्होंने कहा, “सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों ने दो सप्ताह के लिए आपातकाल की घोषित करने की अनुशंसा की। सरकार को अगले तीन दिनों में प्रतिबंधों की सूची पर काम करने की सिफारिश मिली है।” उन्होंने कहा ” हमें टीकाकरण में तेजी लाने और दूसरा चरण शुरू करने की आवश्यकता है। हमें टीकाकरण के लिए नागरिकों हेतु ऑनलाइन रजिस्टर लिए एक पोर्टल बनाना होगा। मैं सरकार से विस्तार से काम करने और इन पहलों को अगले तीन दिनों में संसद में पेश करने के लिए कहती हूं।”
More Stories
बिडेन ने वर्मथ को सेना की प्रथम सचिव के तौर पर किया मनोनीत
पेरू में सड़क हादसे में 20 की मौत
इजरायल से नतांज घटना का जवाब मांगेगा ईरान: जरीफ