चाईबासा:- केंद्रीय गृह विभागके वरीय सुरक्षा सलाहकार श्री के विजय कुमार का पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुख्यालय शहर चाईबासा में आगमन हुआ है, जहां टाटा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात सुरक्षा सलाहकार के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीजी सीआरपीएफ डॉ ए.पी महेश्वरी, विशेष डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, आईजी सीआरपीएफ नलिन प्रभात, आईजी अभियान, झारखंड सरकार साकेत कुमार सिंह, आईजी सीआरपीएफ डॉ महेश्वर दयाल, डीआईजी सीआरपीएफ श्री सुनील जुन, डीआईजी सीआरपीएफ हनुमंत रावत, पुलिस अधीक्षक सरायकेला मोहम्मद अर्शी, 174 सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ प्रेमचंद्र, 196 सीआरपीएफ कमांडेंट बिरसा उरांव, 60 सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद कुमार जेराई उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत वरीय सुरक्षा सलाहकार के द्वारा जानकारी दिया गया कि क्षेत्र में जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षा बल का सक्रियता काफी बढ़िया है तथा इस क्षेत्र में नक्सल अभियान के खिलाफ जारी प्रगति 2 जिलों के पुलिस अधीक्षक चाईबासा और सरायकेला के बेहतर तालमेल से संभव हुआ है और यहां आने का मेरा मुख्य उद्देश्य इन सभी लोगों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना ही है। उन्होंने कहा कि यहां पर आने के उपरांत जिला उपायुक्त से भी क्षेत्र के विकास के संबंध में वार्ता हुई है और इस संबंध में जब झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री से मेरी वार्ता हुई वह भी इस पर सहमत है।
More Stories
सतलुज-ब्यास प्रदूषण मामला: NGT ने रिव्यू पिटीशन की खारिज, देने होंगे 50 करोड़
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं