धनबाद:- अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कतरास के कतरी नदी पर स्थित भगवान सूर्यनारायण मंदिर और छठ घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मंदिर कमिटी से बातचीत कर कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं बचाव के लिए कई अहम निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को फेस कवर या मास्क पहनना तथा आपस में न्यूनतम 6 फीट की दूरी (2 गज की दूरी) बनाए रखना अनिवार्य होगा। नदी के अंदर तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना निषिद्ध होगा तथा किसी प्रकार का कोई भी स्टॉल नहीं लगाया जाएगा। साथ ही पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। छठ घाट पर किसी प्रकार का संगीत या कोई अन्य मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने छठ समिति से उपरोक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन की सहायता करने को कहा।
मौके पर बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना