
सुपौल:- बिहार में सुपौल जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सोलह में आज एक मकान में आग लग जाने से एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राम प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ काम से बाहर निकले थे तभी मकान में अचानक आग लग गई। जब वे बाहर जा रहे थे तब उनका तीन वर्षीय पौत्र प्रियांशु घर में सोया हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने की खबर पर आस-पास लोग किसी तरह प्रियांशु को मकान से बाहर निकालकर सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाई। गृहस्वामी राम प्रसाद सिंह ने आगजनी में एक लाख रुपये नकद, अनाज समेत लगभग आठ लाख रुपये की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का दावा किया है।
More Stories
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल
सारण में 20 साल की युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या