
चतरा:- झारखंड के चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में पिछले 18 जनवरी को 6 दिनों से लापता एक नाबालिग छात्रा की एक तालाब से तैरती हुई शव बरामदगी मामले में पुलिस द्वारा इस बहुचर्चित घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर गिद्धौर थाना पुलिस ने उक्त घटना में शामिल एक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ करने के पश्चात चतरा जेल भेज दिया।
सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वचनदेव कुजूर ने बताया कि आरोपी युवक राहुल यादव रूपिन-डडुआ गांव निवासी चंद्रदेव यादव का पुत्र है। आरोपी जपुआ स्कूल में एक शिक्षक के रूप में कार्यरत था। उन्होंने बताया कि शिक्षक राहुल यादव की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर राहुल को स्कूल से हटा दिया गया था। इसके बाद राहुल यादव ने बदला लेने के लिए छात्रा की हत्या कर दी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में राहुल यादव ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। वहीं आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया गया है।
More Stories
राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए-भाजपा
8 मार्च को महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा
कोविड टीकाकरण पुरी तरह सुरक्षित डीसी-एसपी ने लोगों को किया आश्वस्त, नहीं कोई परेशानी