कुडू – लोहरदगा:- कुडू चंदवा मुख्य पथ एनएच 75 टीको स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप सोमवार की रात एक निर्माणाधीन भवन में नकस्ली संगठन टीएसपीसी के नाम पर पोस्टर – बाज़ी कर कुडू निवासी राजेन्दर साहू, ओमप्रकाश साहू, विनय साहू तीनो पिता स्व पुनीत साहू और शतिश साहू पिता स्व शिवब्रत साहू पर गांव वालों की ज़मीन हड़पने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य अविलंब रोकने और 7 अप्रैल को चंदवा थाना क्षेत्र के मडमा जंगल में आकर बात करने की बात लिखी है। साथ ही मौके पर एक 315 का ज़िंदा कारतुस भी छोड़ा है। सबजोनल कमांडर राजकुमार यादव के नाम से जारी हस्तलिखित इस पोस्टर में बात नहीं मानने पर घर को जिलेटिन से उड़ाने और सीने में गोली उतारने की धमकी भी दी गयी है। सूचना पर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव एसआई संजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों को थाना लाया। इधर स्थानीय लोगो के अनुसार, नक्सलियों द्वारा पोस्टर-बाजी करना नक्सलियों की मौजूदगी का प्रमाण है। पोस्टर – बाज़ी से साहू परिवार और आसपास भय और दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस इसे शरारती तत्व का काम बता रही है। गौरतलब है कि निर्माणाधीन भवन के बगल की एक ज़मीन को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल कुडू पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया