राँची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन छह-सात महीने से बकाया होने पर चिंता व्यक्त की है और जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन छह-सात महीने से बकाया होने के कारण हजारों परिवारों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पहले से ही समाज के विभिन्न तबकों के समक्ष कई परेशानियां उत्पन्न हो गयी है। ऐसे समय में हजारों शिक्षकों का वेतन बकाया होने से शिक्षण-व्यवस्था के साथ अन्य सरकारी कार्यां में सहयोग में लगे शिक्षकों के समक्ष भी मुश्किल खड़ी हो गयी है।
आलोक कुमार दूबे ने राज्य सरकार से मांग की है कि अविलंब शिक्षकों के बकाया भुगतान किया जा सके, ताकि बच्चों के भविष्य को गढ़ने में लगे शिक्षकों की मानसिक और आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सके।
More Stories
गठबंधन सरकार के फैसले से लोगों में उम्मीद की नयी किरण जगी- कांग्रेस
साप्ताहिक हाट से लौट रहे व्यक्ति की बदहाल एनएच 99 सड़क ने ले ली जान
गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण