
छपरा:- बिहार में सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शनिवार की रात से गायब एक महिला का शव आज बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शनिवार की रात को इसुआपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी महादेव महतो की 45 वर्षीय पत्नी यशोदा देवी अपने घर से बाहर गयी हुई थी लेकिन देर रात तक घर वापस लौट कर नहीं आयी। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आज रविवार को गांव के लोगों ने श्यामपुर गमहरियां बांध के समीप एक महिला का शव देखने के बाद शोरगुल मचाया, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने उसकी पहचान की।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के काराण का पता चल पाएगा।
More Stories
खगड़िया में दो वाहन की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
भागलपुर में कुख्यात की गोली मारकर हत्या
किसान के नाम पर आंदोलन से नहीं, खेत में परिश्रम से होगी आर्थिक समृद्धि