
छपरा:- बिहार में सारण जिले की अवतार नगर थाना पुलिस ने शनिवार को दो अपराधियों को हथियार और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवतार नगर थाना की पुलिस अपने थाना क्षेत्र के पंचपटियां गांव के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्तौल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने कार पर सवार गड़खा थाना क्षेत्र के कसिना गांव निवासी अमन कुमार तथा पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के संबंध में सभी थाना से अपराधिक इतिहास की सूचना प्राप्त की जा रही है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
सोए अवस्था में विधवा महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जिले में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया गया छापेमारी अभियान, दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त
बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी अभियान में आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद