
छपरा:- बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर सोमवार को ऑटो रिक्शा और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोपा थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव निवासी सकल राय के 30 वर्षीय पुत्र उमेश राय ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है।उमेश आज सुबह जब अपने ऑटो रिक्शा को लेकर बरडीहा गांव के समीप पहुंचा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन से ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में उमेश राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकला है। पुलिस इस मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा – सिवान मुख्य पथ को शव को रखकर जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
More Stories
रमजान नदी एवं पर्यावरण संरक्षण की गुहार लेकर डी एम को सौंपा गया ज्ञापन
कुरीति रहित समाज निर्माण ही यादव महासभा का मुख्य उदेश्य
विधानसभा में सदस्यों ने बेंच थपथपाकर मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई