छपरा:- बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी के नगरा बाजार में एक चोर की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, नगरा बाजार स्थित एक घर में चोरी करने के इरादे से देर रात छज्जा पकड़ कर छत के रास्ते मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर खोरम गांव निवासी 20 वर्षीय चिंटू राय गया हुआ था। घर के छत पर पहुंचने के दौरान वह छत के समीप से गुजर रहे स्वचालित विद्युत तार की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
वहीं, घटना की जानकारी आाज सुबह घरवालों को तब मिली जब वे घर की छत पर पहुंचे और एक युवक को मृत पाया। जिसके बाद मामले की सूचना नगरा ओपी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की सूचना देने के साथ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।