
छपरा:- बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के निकट शनिवार को सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुरसौली गांव निवासी सुनील साह का 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार छठ पूजा सम्पन्न होने के उपरांत छठ घाट से अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान राजकीय उच्चपथ संख्या- 90 पर पुरसौली गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर समेत दो लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल की चिकित्सा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
More Stories
बारह घंटे के अंदर लूट की घटना का किशनगंज पुलिस के द्वारा उद्भेदन
सिलेंडर लदा लॉरी ने बाइक को रौंदा, मौके पर ही भाई-बहन की हुई दर्दनाक मौत
घात लगाए बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर