संतकबीरनगर:- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम रामपुर में सोमवार को सुबह एक 17 वर्षीय किशोर और 15 वर्षीया किशोरी के शव पेड़ लटके मिले।
इस घटना की ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृतक गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र ने यहां बताया कि सुबह लगभग 07.30 बजे रामपुर गांव में ग्रामीणों ने पेड़ पर किशोर और किशोरी के शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तत्काल कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर मामले की पड़ताल की।
मृतकों की पहचान गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सिधौली बेदौली निवासी अंशू पुत्र बाबूलाल गौड़ व काजल पुत्री संजय गौड़ के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर लड़की के परिजन मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा।
मृतका के पिता संजय गौड़ ने बताया कि रविवार की शाम से ही दोनों गायब थे। उनकी तलाश की जा रही थी। इस बीच आज सुबह उनकी मृत्यु की सूचना मिली। उल्लेखनीय है कि मृतकों के शव जमीन से लगभग 15 फुट ऊपर डाल पर लटक रहे थे। जिससे मृत्यु के अन्य कारणों की ओर भी पुलिस शक कर रही है। गौड़ ने बताया कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और अक्सर साथ ही रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *