
रांची:- रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन डॉ एससी शर्मा से मुलाकात कर झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर चर्चा की। ज्ञात हो कि कल ही सांसद सेठ ने इस संबंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की थी।
सांसद सेठ ने बताया झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले गए है एमबीबीएस के लिए एक सत्र के दाखिला के बाद ही अगले सत्र में दाखिला की अनुमति एनएमसी के द्वारा नहीं दी गई। जिससे झारखंड के 300 छात्र एमबीबीएस में नामांकन से वंचित रह गए हैं । वहां के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एमबीबीएस में दाखिला को लेकर अनुमति दें ताकि झारखंड के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। कमीशन के चेयरमैन डॉ. एससी शर्मा ने सांसद को बताया कॉलेज में लैब की सुविधा नहीं होने के कारण तथा अन्य आधारभूत संरचना के कमी के कारण परेशानियां आ रही है। सांसद सेठ ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।
More Stories
विनियोग विधेयक पारित होने से पहले अनुदान की मांगो पर सहमति जरुरी -सूर्यकांत शुक्ला
कश्मीर की तर्ज पर चतरा में स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान ने बदली तकदीर, आत्मनिर्भरता की बने मिसाल
महिला दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठीचार्ज, छह घायल