
देवघर:- अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा देवघर अनुमंडल अन्तर्गत गणेश मार्केट में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के पश्चात सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में गणेश मार्केट को केन्द्र बिन्दु चिन्हित करते हुए पूर्णतया सील कर दिया गया है।
इस प्रकार देवघर शहरी क्षेत्र के गणेश मार्केट को केन्द्र बिन्दु (म्च्प् ब्मदजतम) मानते हुए ब्वदजंपदउमदज र्वदम घोषित किया गया है, साथ ही एहतियात के तौर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर इसके आस-पास के गली/मुहल्लों में रहने वाले लोगों एवं दुकानदारों का स्वाब कलेक्शन की जा रही है। साथ हीं एनडीआरएफ की टीम द्वारा गणेश मार्केट के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सैनिटाईज्ड करने का कार्य किया जा रहा है। साथ हीं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 की उपधारा ठ एवं ब् के अलावा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक- 01.05.2020 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में उपरोक्त अति संवेदनशील एवं प्रभावित क्षेत्र के भीतर किसी व्यक्ति के प्रवेश, उसके भीतर उसके संचरण और उसके प्रस्थान तथा वाहनों (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहनों को छोड़कर) के आवागमन को नियंत्रित एवं निबंधित किया गया है। उक्त क्षेत्र में किसी के भी द्वारा इसका उल्लंघन किये जाने पर उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि कुंडा स्थित डॉ0 संजय के क्लिनिक में पिछले दिनों ईलाज कराने वाली एक महिला को कोलकाता ईलाज के लिए रेफर कराया गया था, जिसके पश्चात उक्त महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऐसे में एहतियातन के तौर पर एनडीआरएफ के टीम द्वारा डॉक्टर संजय के क्लिनिक व उसके आस-पास के क्षेत्र को पूर्णतः सैनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अलावा उक्त क्लिनिक में कार्यरत वहां के डॉक्टर सहित सभी कर्मियों का स्वाब कलेक्शन लिया जा रहा है। साथ हीं सभी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा अस्पताल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गयी है कि कोरोना से बचाव हेतु मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अस्पताल परिसर में स्वच्छता व सैनिटाइजैसन का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके अलावा वहां ज्यादा भीड़ होने न दें एवं एक-एक कर क्लिनिक के अंदर मरीजों का ईलाज करें, ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में प्रशासन को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर व अंचलाधिकारी, देवघर, एनडीआरएफ की टीम के अलावा संबंधित विभाग के आलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त