
मुंबई:- बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मार्च 2021 से टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। सलमान खान जल्द ही आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग फरवरी तक खत्म कर लेंगे, जिसे महेश मांजरेकर बना रहे हैं।’अंतिम- द लास्ट ट्रुथ’ की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान खान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यशराज बैनर तले बन रही ‘टाइगर 3’ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और कूलेस्ट एक्शन फिल्म होगी।
बताया जा रहा है कि सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ के मेकर्स को अच्छी खासी डेट्स दी हैं, जिससे ‘टाइगर 3’ का शूट प्लानिंग के मुताबिक हो सके। यशराज बैनर, मार्च से लेकर सितम्बर तक ‘टाइगर 3’ की शूटिंग करेगा।’ यशराज के मालिक ‘आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि टाइगर 3 को इंटरनेशनल फिल्मों की तरह शूट किया जाए। टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की अहम भूमिका होगी।
More Stories
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, आठ घायल
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक का शव बरामद
बॉलीवुड में 370 करोड़ की टैक्स चोरी