साहिबगंज:- पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार की सुबह पुलिस लाइन मैदान में महिला पुलिस अधिकारी बनाम महाविद्यालय-विद्यालय की छात्राओ के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, एसडीपीओ विजय आशिष कुजूर सहित अन्य ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त करके, बैट से बॉल मारकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। पहले बैटिंग करते हुए महिला पुलिस अधिकारियो ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे प्रशिक्षुक एसआई सुमित्रा कुमारी 20, सुषमा कुमारी 24, मनीषा कुमारी 12 रन बनाये। वही साहिबगंज बालिका टीम ने जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए महिला पुलिस अधिकारियो के बॉलर पर शुरुवात से ही हावी रहते हुए चौके छक्कों की झड़ी लगाते हुए मात्र 8 ओवर 2 गेंद में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर 8 विकेट से पुलिस पब्लिक मैत्री क्रिकेट विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वूमन ऑफ द मैच की ट्रॉफी सातवी कक्षा की छात्रा क्रांति कुमारी 3 विकेट व 60 रन को मिला। क्रांति ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 21 बॉल में अर्धशतक बनाई। वही बॉलिंग में क्रांति कुमारी ने 3 ओवर में 09 रन देकर 3 विकेट झटके. एसडीपीओ विजय आशिष कुजूर सहित अन्य ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। अम्पायर सोनम कुमारी, मिमिता
चक्रवर्ती थी। स्कोरर में रानी कुमारी व अंकिता कुमारी और कोमेंटेट्रि में अनामिका कुमारी थी। मौके पर झारखण्ड क्रिकेट संघ के सदस्य चन्देश्वेर प्रसाद सिन्हा उर्फ़ बोदी सिन्हा, राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, डॉ रंजीत सिंह, प्रशिक्षक अशोक कुमार, निमाई चौधरी, सनोज कुमार, सत्यम राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल व दर्शक मौजूद थे ।
More Stories
महिला सुरक्षा के लिए सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में ‘उज्ज्वला होम’ की होगी स्थापना : द्रौपदी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची में किया झंडोत्तोलन, कहा- महिला सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर
झारखंड की अस्मिता सर्वोपरि, सशक्त एवं विकसित राज्य बनाना एकमात्र लक्ष्य : हेमंत