सहारनपुर:- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को चार मजदूर खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ काटते समय बिजली की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गये। जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार थाना रामपुर मनिहारान के गांव मदनुकी में सुबह लगभग 10 बजे एक खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ काट रहे चार मजदूर खेत गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से झुलस गए। इनमें से तीन मजदूरों नौशाद पुत्र दिलशाद, सरदान पुत्र सजल और अजय पुत्र रीतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरिफ पुत्र खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चारों मजदूर थाना गंगोह के गांव फतेहपुर के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक और सपा नेता इमरान मसूद और दूसरे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को भरोसा दिया कि प्रशासन हर तरह की संभव आर्थिक सहायता देगा। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन मृतक मजदूरों के आश्रितों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुआवजा राशि देने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *