
किशनगंज:- लोजपा प्रत्याशी भाई कलीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय की धुरी में जंग लग गया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी इसीलिए हुई कि महिला को न्याय मिलेगा किन्तु जब गरीब महिला के मुंह से यह सुनने को मिलता कि मेरे पति की शराब की लत नहीं छूटी, हर रोज जाने कहाँ से शराब पीकर घर आते हैं, इसीलिए कैसे कहें कि शराब बिहार में बंद है ।इसीलिए मैं कहता हूँ कि सामाजिक न्याय की धुरी में हीजंग लग गया है । यह बात किशनगंज में ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी भाई कलीमुद्दीन ने शनिवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण में कही।उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी पर अब तो एनडीए में शामिल हम पार्टी के सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी भी यह कहते फिर रहें हैं कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए ।लेकिन मैं मानता हूँ कि चोरी छिपे जो लोग महँगी शराब पी रहे हैं तो क्या गरीबों के लिए यह बर्बादी नहीं है? इसे कैसे सामाजिक न्याय कहा जा सकता है ।
More Stories
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल
सारण में 20 साल की युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या