नयी दिल्ली:- भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। क्रिकेट में 7 साल का बैन झेलने के बाद यह क्रिकेटर केरल की प्रोफेशनल टी20 किकेट से एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते दिखाई देंगे। यह खिलाड़ी साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। मैच फिक्सिंग के आरोप सही साबित होने के बाद बीसीसीआई ने उन पप आजीवन प्रतिबंध लगाया था। लेकिन पिछले साल BCCI के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया था, जो समयसीमा हाल ही में पूरी हो चुकी है। इसी साल सितंबर से वह क्रिकेट में वापसी के हकदार हो गए थे। अब श्रीसंत अपने राज्य और देश के लिए दोबारा क्रिकेट खेल सकते हैं (यदि उन्हें इसके लिए चुना जाता है तो)।
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के. वर्गी ने इसकी पुष्टि कर दी है कि 37 वर्षीय यह खिलाड़ी राज्य के घरेलू टी20 कम में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि यह तेज गेंदबाज इस घरेलू टी20 कप में बड़ा आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि हम दिसंबर के पहले सप्ताह में इस टूर्नामेंट को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों को सपॉर्टिंग स्टाफ को बायो-बबल नियमों का पालन करते हुए होटल में रहना होगा। वर्गी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें अभी राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इस टूर्नामेंट को ड्रीम11 फैंटेसी प्लेटफॉर्म स्पॉन्सर कर रहा है, जो इस बार आईपीएल 2020 का भी स्पॉन्सर था।
More Stories
मामी ने प्रेमी संग मिलकर 10 वर्षीय भांजे की हत्या की,गिरफ्तार
कोरोना को हराकर 5 हुए डिस्चार्ज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर गये, सहयोगी दलों के नेताओं से मिलेंगे