
मुंबई:- दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज नौ पैसे की मजबूती के साथ 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा चार पैसे फिसलकर 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपये में आज आरंभ से ही तेजी रही। यह 18 पैसे की मजबूती के साथ 72.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 72.91 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। बाद में बैंकों ने सस्ते भाव पर डॉलर की खरीद बढ़ा दी जिससे रुपये की बढ़त कुछ कम हो गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 73.03 रुपये प्रति डॉलर कि दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में यह 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में जारी तेजी से रुपये को बल मिला। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आधा फीसदी की गिरावट ने भी रुपये को समर्थन दिया।
More Stories
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर टीम में किया डेब्यू, IPL नीलामी में क्वालीफाई की उम्मीद
शिल्पा शेट्टी ने ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ पर किया डांस
रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत