
मुंबई:- बैंकों की ओर से डॉलर की माँग आने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 15 पैसे लुढ़ककर 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा नौ पैसे की मजबूती के साथ 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया आज 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला, लेकिन इसके बाद पूरे दिन दबाव में रहा।
बैंकों की ओर से डॉलर की माँग अधिक रहने से यह 73.27 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 15 पैसे लुढ़ककर 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद की जिससे रुपया दबाव में रहा।
More Stories
एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 14.36% बढ़कर 8,760 करोड़ रुपए रहा
गणतंत्र दिवस पर डब्लयूडब्लयूई आयोजित करेगा भारतीय सुपरस्टार का विशेष शो
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन