बागडोगरा:- अगर आने वाले कुछ दिनों में आपकी उड़ान बागडोगरा एयरपोर्ट से है तो यह जानना आपके लिए जरूरी है । दरअसल दिनांक 22-03-2022 को बागडोगरा एयरपोर्ट का रनवे क्षतिग्रस्त हो गया है। रनवे के क्षतिग्रस्त होने के कारण के बारे में तो अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रनवे के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में वर्तमान में चल रही सभी फ्लाइट्स को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है । इससे अवागमन कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि प्रभावित सभी यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा सभी यात्रियों को फुल रिफंड दिया गया परंतु इससे यात्रियों की कठिनाइयों में कुछ खास कमी नहीं आइ ।
अनावरण न्यूज के प्रतिनिधि ने प्रभावित यात्रियों से बातचीत की एवं उनके परेशानीयों को समझने की कोशिश की। इस क्षेत्र में एकमात्र एयरपोर्ट होने के कारण कुछ लोगों को अपनी छुट्टियां बढ़ाना पड़ा तो कुछ लोगों के होटेल का अतिरिक्त खर्च उनके माथे आ चढ़ा ।