
राँची:- आरपीएफ हटिया ने गुरुवार को राजधानी के कई जगहों पर अवैध रेल टिकट काटनेवाले एजेंट के ठिकानों पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान आरपीएफ ने हरमू रोड स्थित विद्यानगर में केके इंफोटेक नामक दुकान में धावा बोला जहाँ रेल टिकट बनाया जा रहा था। दुकान उदय कुमार (पिता- कौशलेंद्र कुमार) की है, वह अपनी निजी आइडी से टिकट बना रहा था। दुकान से 17,605 रुपये मूल्य का सात इ-टिकट, 7510 रुपये मूल्य का तीन पुराना इ-टिकट, नकद 1500 रुपये, एक कंप्यूटर व प्रिंटर तथा एक मोबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ ने केस दर्ज कर उदय कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा। छापेमारी में आरपीएफ हटिया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा जवानों में सूरज पांडे, वीके सिंह, बलराम कुमार, अभय कुमार, पीके सिंह, एके सिंह सम्मलित थे।
More Stories
10वीं पास के लिए रेलवे में 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
रांची रेल मंडल पर विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का आयोजन
विज्ञापन से रेलवे का कोई लेना-देना नहीं