नयी दिल्ली:- देश के दिग्गज बाथ फिटिंग ब्रांड ‘रोका’ने बाथरूम स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ‘गो राइट’ नामक एक डिजिटल जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत रोका लोगों से शौचालय का सही तरीके से उपयोग करने का आग्रह करता है ताकि शौचालय की स्वच्छता और सफाई बनी रहे। रोका का विश्व शौचालय दिवस अभियान गो राइट स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ शौचालय होने के महत्व पर प्रकाश डालता है। शौचालय हमारे घर में एक महत्वपूर्ण कार्यात्मक स्थान है परन्तु एक अस्वच्छ और अस्वस्थ शौचालय में लाखों सूक्ष्मजीव होते हैं जो कई संक्रमण और बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
विश्व शौचालय दिवस पर रोका के अभियान पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंधक निदेशक श्री के ई रंगनाथन ने कहा, “वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए स्वच्छता और सफाई सर्वोपरि है। किसी भी माइक्रोबियल संक्रमण या संचरण से बचने के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय स्थान बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है। विश्व शौचालय दिवस पर हमारा अभियान गो राइट लोगों से सामाजिक परिवर्तन को लाने और व्यक्तियों को शौचालय क्षेत्र को साफ और सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करता है और किसी भी वायरस और जीवाणु संक्रमण से खुद को और हमारे प्रियजनों को सुरक्षित रखने का आग्रह करता है।”
More Stories
उपायुक्त, बीसीसीएल सीएमडी ने किया रैयतों के साथ सीधा संवाद
जिला क्रिकेट सचिव के निधन पर शोक सभा
दिल्ली यात्रा के क्रम मे किसानों का जत्था झारखंड पहुंचा