
धनबाद:- धनबाद के बैंक मोड़ विकास नगर में बुधवार को सतीश सिंह की हत्या के मामले को लेकर के आज केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार और आसपास के मेन रोड धनबाद बोकारो को को स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया पुलिस मौके पर महजुद जाम छुड़ाने के भरपूर प्रयास किया जा रहा है लोगों का यह मांग है कि सतीश सिंह का शव तत्काल हम लोगों को दी जाए प्रशासन द्वारा सतीश सिंह के मृत्यु होने के बाद करोना पोसेटिव बताया गया है उसको लेकर के केंदुआ के रहने वाले लोग उबाल उनका गुस्सा उबाल पर है इसी को लेकर के रोड जाम किया गया है महिलाएं बुजुर्ग और युवाओं में आक्रोश देखा गया।
More Stories
कृमि दिवस के अवसर पर कृमि की दवा एल्बेंडाजोल लेना न भुलेंः- उपायुक्त
दूसरों के साथ अपने जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालनः- उपायुक्त
राज्यपाल ने महिला कॉलेज का किया उद्घाटन