पूर्णिया : – धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के दक्षिण टोला निवासी दुर्गा मंडल के पुत्र रामकुमार उर्फ राम बाबू अपने ससुराल अररिया जिले के फारबिसगंज गए थे । बताया जाता है कि रामबाबू अपनी बाइक से धमदाहा सेअपने ससुराल फारबिसगंज गए ।जहाँ उनकी मौत परवाहा के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई है। इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया है। इस घटना में उनके सर एवं दूसरे हिस्से पर गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई है। तथा उसी बाइक पर सवार एक अन्य लड़का जो भवानीपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि यह युवक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का छात्र है । रामबाबू का विद्यालय के किसी स्टाफ के साथ निजी संपर्क होने के कारण आने जाने के क्रम मे उक्त छात्र के साथ जान पहचान हो गई थी और राम बाबू छात्र को भी अपने साथ ससुराल ले गए थे।