
बेगूसराय:- बिहार में बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रानी गांव निवासी रामानंद राय के रूप में की गई है।
रामानंद घर से किसी काम के लिए निकला था उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई, स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को किया नमन
दरभंगा किले को संरक्षित करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की योजना
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किए जाने की नीतीश की मांग पर तेजस्वी का पलटवार