
मुजफ्फरपुर/दरभंगा:- बिहार में दरभंगा- मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नौ जवान समेत दस लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिंहवाड़ा-बर्री कोठी पथ पर बुधकारा गांव के निकट बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस पलट गयी। इस हादसे में बीएसएफ के नौ जवान और बस का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को सिंहवाड़ा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन जवान और चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बीएसएफ के कंपनी कमांडर विजय बहादुर ने यहां बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए जवान जिले के सिंहवाड़ा आ रहे थे। अधिक भीड़ होने के कारण बस निर्धारित स्थान से आगे बढ़ गयी, जिसके बाद उसे पीछे करना पड़ा। बस को पीछे करते समय चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन गड्ढे में पलट गया। इस बीच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि सभी जवानों की हालत स्थिर है। उपचार किया जा रहा है।
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया