
ठाकुरगंज:- कार्यकर्ताओ की शिकायत पर निर्माणाधीन जिलेबियामोड़ से बाजार जानेवाली सड़क का शुक्रवार को स्थानीय राजद विधायक सऊद आलम निरीक्षण को लेकर दल बल मौके पर पहुँचे । इस दौरान सहायक अभियंता राहुल कुमार के साथ जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी भी मौजूद थे ।
इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय राजद नेताओं द्वारा राजद विधायक सऊद आलम से यह शिकायत की गई थी कि जिलेबिया मोड़ से उच्च विद्यालय तक सीमा क्षेत्र विकास योजना से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के द्वारा कराए जा रहे हैं सड़क निर्माण में घटिया सामान के साथ प्रकल्लन के अनुसार काम नहीं कराए जाने की शिकायत की गई थी । साथ ही साथ संवेदक द्वारा बिना इंजीनियर के मौजूदगी में रात्रि समय काम कराने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी ।जिसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को राजद विधायक सऊद आलम द्वारा निर्माण कार्य को देखा गया और कार्यों में किसी भी तरह की की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश संवेदक को दिया गया। वही निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी एवं सहायक अभियंता राहुल कुमार के द्वारा निर्माण कार्य में लगाए जा रहे बालू और मेटेरियल की जांच के लिए सेम्पल अपने साथ ले जाया गया। इस अवसर पर स्थानीय राजद नेता बेचन यादव उर्फ चंद्रशेखर राय, मोहम्मद हैदर उर्फ रहीमुद्दीन, मो सलीम अहमद , मीर महफूज आलम, सिकंदर पटेल के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।
संवाददाता पाण्डव
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया