
पटना:- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जेडीएसएफ) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सांठगांठ हो चुकी है तथा 10 नवंबर को चुनाव परिणाम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। श्री कुशवाहा ने विधानसभा के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद एवं महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सत्तारूढ़ भाजपा से मिल गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव यह कैसे पूरे दावे के साथ कह रहे हैं कि एक मामले में जेल में बंद उनके पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को नौ नवंबर के बाद जमानत मिल जाएगी। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि राजद और भाजपा के बीच सांठगांठ हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्री यादव के दावे पर केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। यदि इस तरह की बात नहीं है तो फिर विधि मंत्री को तो कम से कम सफाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद फिर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को अलग कर राजद और भाजपा सरकार बनाने की कवायद में जुट जाएगी।
More Stories
कर्तव्यहीनता के आरोप में कटोरिया थानाध्यक्ष लाइन हुए हाजिर
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें