सब कमेटी के गठन का निर्देश
रांची:- भू- अर्जन से विस्थापितों के शिकायत के निष्पादन हेतु गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
शिकायत निवारण समिति की बैठक में खलारी प्रखंड के अंतर्गत सीसीएल के कोल बेयरिंग एरिया में जिनकी जमीन ली गई है, उनकी शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की गयी।
सब कमेटी के गठन का निर्देश
खलारी प्रखंड में रैयतों की शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए उपायुक्त ने सब कमेटी के गठन का निर्देश दिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन का निदेश उपायुक्त ने दिया। कमेटी फील्ड वेरिफिकेशन कर, रैयतों के साथ बैठक कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
अगली मीटिंग खलारी में होगी
शिकायत निवारण समिति की अगली बैठक खलारी में होगी। उपायुक्त ने रैयतों की शिकायतों के जल्द निपटारे को लेकर यह निर्देश दिया। खलारी में होने वाली मीटिंग से पहले लोगों को विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि वो ससमय आवेदन दे सकें।
More Stories
झारखंड में हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध,200 की जगह अब 1000 लगेगा जुर्माना
झाबर के पेंशन शिविर में ऑन स्पॉट 35 लाभुकों का पेंशन स्वीकृत
जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, डीसी ने दिया अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी का आदेश