
म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द करें निपटारा – डीसी
रांची:- रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर समाहर्ता, रांची, अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बुण्डू, उप समाहत्र्ता भूमि सुधार, रांची, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची, उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व एवं जिले के विभिन्न अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लंबित दाखिल-खारिज की अद्यतन स्थिति, अवैध जमाबंदी, टाना भक्तों से जुड़े मामले, अंतरर्विभागीय भूमि हस्तांतरण, प्रमाण पत्रों से संबंधित लंबित मामलों, भूमि सीमांकन आदि की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गयी।
बैठक में उपायुक्त छवि रंजन द्वारा अवैध जमाबंदी के मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के आदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जमाबंदी रद्द करने के आये प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने 30 और 90 दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलों की अंचलवार समीक्षा की। उन्होंने बिना किसी ऑब्जेक्शन के तीस दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि 90 दिन के मामलों का भी अंचलाधिकारी यथाशीघ्र निपटारा करें।
अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया, उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी। भूमि सीमांकन के लंबित मामले को उपायुक्त ने जल्द पूरा करने का निदेश दिया। उपायुक्त द्वारा टाना भगतों के मामलों से संबंधित आवंटन का उपयोगिता प्रमाण संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र भेजने का निदेश दिया गया।
More Stories
शिवहर : पुरनहिया में हथियार के बल पर डेढ़ किलो चांदी की लूट मामले में छापेमारी
बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान, सत्ता में बैठे हुए लोग उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ बनाये हुए है
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल